दंतेवाड़ा- जनपद पंचायत दंतेवाड़ा में लंबे समय से पदस्थ रहकर सेवानिवृत्त हुए करारोपण अधिकारी श्री सत्यनारायण महापात्र को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। पंचायत संसाधन केंद्र माँझीपदर में आयोजित विदाई समारोह में मुख्य अतिथि व जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन ने महापात्र के सेवाकाल की उपलब्धियां व कर्मठता की सराहना करते कहा कि विपरीत परिस्थितियों व कम समय में लक्ष्य हासिल करने और बड़े आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महापात्र को महारत हासिल है। इसका जिक्र उन्होंने कई बार सुना है। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद खाली जगह को भरना काफी मुश्किल होगा। उन्होंने सेवानिवृत्त करारोपण अधिकारी को सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी। जनपद पंचायत सीईओ अमित भाटिया ने भी महापात्र की कार्यकुशलता को सराहते कहा कि पंचायतों के बीच समन्वय स्थापित कर काम करने की उनकी विशिष्ट शैली ने उन्हें अलग पहचान दिलाई। इस मौके पर अपने कार्यकाल में सहयोग के लिए आभार मानते हुए महापात्र ने कहा कि पंचायत सचिवों ने उन्हें जो सहयोग दिया, उसके बूते ही अपना काम बेहतर ढंग से कर पाए। जनपद पंचायत के समस्त स्टाफ व सभी सीईओ का भरपूर सहयोग भी उन्हें मिला। इस मौके पर पंचायत सचिव संघ की ओर से स्मृति चिह्न के तौर पर कोणार्क के रथ के पहिये की अनुकृति भेंट कर सुखमय भावी जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष जयदयाल नागेश, सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष गंगाराम भास्कर, जनपद पंचायत दंतेवाड़ा के सचिवगण कृष्णा बघेल, मनीराम ओयामी, राजू बघेल, प्रियंका दीवान, मालती राणा, रामपाल यादव, जुगराज तेलाम, राजेन्द्र नेताम समेत अन्य सचिव मौजूद थे।