नारायणपुर- राज्य शासन के निर्देषानुसार जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत नगरपालिका परिषद, नारायणपुर के वार्ड क्रमांक-02 नयापारा और वार्ड क्रमांक-09, जगदीष मंदिर के राषनकार्डधारी हितग्राहियों हेतु पृथक-पृथक 02 नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु वृतत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देषीय सहकारी समितियों (लेम्पस), प्राथमिक सहकारी साख समितियों, वन सुरक्षा समिति, महिला स्व सहायता समूह, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति एवं स्थानीय नगरीय निकाय से उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन पत्र 4 सितम्बर तक आमंत्रित किये गये हैं। उपरोक्त समिति/संस्था द्वारा दुकान संचालन करने हेतु आवेदन पत्र (02 दुकानों हेतु पृथक-पृथक) र्निधारित प्रारूप में भरकर आवष्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) जिला नारायणपुर में दिनांक 20 अगस्त 2020 सेे दिनांक 04 सितम्बर 2020 तक कार्यालयीन समय में उपस्थ्ति होकर जमा किया जा सकता है।
उचित मूल्य दुकान आबंटन हेतु अन्य सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूह का पंजीयन एवं बैंक खाता आवेदन पत्र जमा करने की तारीख से कम से कम 03 वर्ष पूर्व पंजीकृत एवं सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना अनिवार्य है।