धमतरी- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आई.टी.आई.) कुरूद में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण के इच्व्छुकों से आगामी 25 अगस्त तक ऑनलाईन आवेदन मंगाए गए हैं। संस्था के प्राचार्य से मिली जानकारी के मुताबिक वेबसाईट cgiti.cgstate.gov.in के जरिए ऑनलाईन आवेदन कर अभ्यर्थी पंजीयन एवं व्यवसाय का चयन कर सकते हैं।
बताया गया है कि एक वर्षीय पाठ्यक्रम के तहत कम्प्यूटर आॅपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा), कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं सिस्टम मेंटेनेंस, मैकेनिक डीजल, हिन्दी-अंग्रेजी स्टेनो, वेल्डर शामिल हैं। इसी तरह द्विवर्षीय पाठ्यक्रम के व्यवसाय विद्युतकार, इन्फाॅरमेशन टेक्नोलाॅजी, फिटर, इन्फाॅरमेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलाॅजी सिस्टम मेंटेनेंस, ड्राॅफ्टमेन(सिविल) तथा छः माही पाठ्यक्रम के व्यवसाय ड्राइवर कम मैकेनिक के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।