Minister Mr. Amarjeet Bhagat did plantation in Mainpat
Minister Mr. Amarjeet Bhagat did plantation in Mainpat
जरूरतमंदों को 4.55 लाख रूपए स्वेच्छानुदान राशि का चेक वितरित

रायपुर – खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज मैनपाट विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में वृक्षारोपण किया। उन्होंने ललैया चाय बगान में चाय के पौधे का रोपण किया। इसके साथ ही वन विभाग के विश्राम गृह में मैनपाट विकासखण्ड के 45 हितग्राहियों को 4 लाख 55 हजार रूपए स्वेच्छानुदान राशि का चेक वितरित किया। श्री भगत ने गांववासियों की मांग पर सुगम सड़क योजना के तहत जनपद पंचायत मैनपाट में अमगांव से ढोंढागांव के आंगनबाड़ी तक तथा पंचायत भवन से ठुढ़ीपानी तक पक्की सड़क बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

मंत्री श्री भगत ने ग्राम पंचायत अमगांव में वृक्षारोपण किया। ग्राम पंचायत बिसरपानी के नागाडांड़ में भूमिपूजन के साथ वृक्षारोपण की शुरुवात की। ग्राम पंचायत कमलेश्वरपुर के आश्रित ग्राम मुड़ापार में फलदार पौधों का रोपण किया। इस दौरान मंत्री श्री भगत ने पेड़ों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग तथा आवश्यकतानुसार ट्री गार्ड की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने सड़क के किनारे पर्यटकों के बैठने के लिए छायादार वृक्ष तथा सड़क के दोनों तरफ सिमेंटेड कुर्सी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही वन महोत्सव में वृक्षारोपण की स्मारिका बनाने कहा। ग्राम पंचायत ललैया में चाय बागान के निरीक्षण किया। चाय बागान की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे यह लोगों की आर्थिक सहायता में मददगार साबित होगा। मंत्री श्री भगत ने कुनिया गोठान में मशरूम तथा बटेर पालन का निरीक्षण किया। इसके बाद वे माटीघाट रोपणी का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज करीब 2000 पौधों का रोपण किया गया।