Chief Minister congratulates Indian Air Force for rescuing young man trapped in Kuntaghat
Chief Minister congratulates Indian Air Force for rescuing young man trapped in Kuntaghat

रायपुर – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के खूंटाघाट में तेज बहाव के बीच फंसे युवक को रेस्क्यू करने के लिए छत्तीसगढ़वासियों की ओर से भारतीय वायुसेना सहित बचाव में जुटी पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने बधाई देते हुए लिखा कि आपकी हिम्मत और संकल्प शक्ति एक बार फिर साबित हुई है।