रायपुर – रायपुर जिला प्रशासन के आदेशानुसार रायपुर नगर निगम क्षेत्र में विगत 22 जुलाई 2020 से चल रहे टोटल लाॅकडाउन के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार के आदेशानुसार नगर निगम रायपुर की सभी 10 जोनो की नगर निवेश , राजस्व, स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मिलकर बाजार क्षेत्र में प्रतिदिन माॅनिटरिंग करके जोन कमिश्नर के नेतृत्व में लाॅकडाउन नियम को पूर्ण व्यवहारिक परिपालन जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु रायपुर निगम क्षेत्र में कोविड 19 के संक्रमण के प्रसार की कारगर रोेकथाम हेतु किया जा रहा है ।
आज नगर निगम जोन 5 की टीम ने पुलिस की टीम के साथ मिलकर 9 दुकानदारों पर लाॅकडाउन नियम तोडने पर 3100 रू. जुर्माना वसूला । इसमें चंद्राकर किराना स्टोर्स एवं चकरे जायसवाल की दुकान से 1000 – 1000 रू. जुर्माना लाॅकडाउन नियम तोडने पर वसूला गया। जोन 6 की टीम ने जोन के तहत विभिन्न चैक चैराहो में पुलिस की टीम के साथ मिलकर 3 लोगों पर मास्क नहीं पहनने पर 300 रू. जुर्माना वसूला। शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमाांक 58 में लाॅकडाउन नियम तोडने पर संबंधित दुकानदार श्री विजय केडिया पर दुकान का गोडाउन सुबह 10 बजे के बाद भी खुला रखने पर उन्हें भविष्य के लिये चेतावनी देते हुए 2000 रू. जुर्माना किया गया। इस प्रकार जोन 6 की टीम ने आज नियम तोडने पर पुलिस की टीम के साथ मिलकर 4 प्रकरणों में कुल 2300 रू. जुर्माना संबंधित लोगो को भविष्य के लिए चेतावनी देकर की । रायपुर जिला प्रशासन के आदेशानुसार निगम प्रशासन के निर्देशानुसार सभी 10 जोनो द्वारा नोवल कोरोना वायरस संक्रमण की राजधानी में रोकथाम हेतु अभियान जनस्वास्थ्य जागरूकता हेतु निरंतर जारी रहेगा ।